ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को बजरंग बली के गुणगान के साथ जगह-जगह हुए भंडारे

ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी संदेश महल समाचार

ज्येष्ठ माह के चौथे व अंतिम मंगलवार को सुंदरकांड के पाठ व पूजा पाठ करते हुए जगह जगह अनेकों भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद को ग्रहण करते नजर आए हर जगह बजरंग बली के भक्त भक्ति मय माहौल में प्रसाद का वितरण किया जा रहा था लोधेश्वर महादेव में तिवारी मार्केट के पास ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन के संयोजन में सब्जी पूडी, छोले चावल ,बूंदी का प्रसाद वितरण निरंतर चला, जिसमें गणमान्य लोगों ने पांच कर प्रसाद ग्रहण किया,इस अवसर पर ग्राम प्रधान साथ मंदिर पुजारी आदित्य तिवारी, अनुभव तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज वर्मा,भोला सिंह, रुद्र प्रसाद त्रिपाठी, बृजेश शुक्ला, प्रशांत, मनोज अवस्थी आदि लोग सहयोग करते नजर आए, वहीं लोधौरा चौराहे पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी के द्वारा आयुष ट्रेडर्स पर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया,जिसमे भाजपा नेता महेश तिवारीअमित सिंह रामनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडे केके बाजपेई, सचिन तिवारी,व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थिति रहे, महादेवा चौराहे पर प्रवेश अवस्थी के संयोजन में हनुमान मंदिर पर भंडारे का प्रसाद वितरण हुआ, रजनापुर में भागवत कथा के समापन के पश्चात भंडारे का प्रसाद वितरण का चल रहा था वह बिंदौरा परसपुर में बुढ़वा बाबा के नीचे भक्तों के द्वारा प्रसार वितरण किया जा रहा था पिपरी महार में सात दिवसीय भागवत कथा के समापन के पश्चात उपेंद्र तिवारी के द्वारा भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया, बखारेपुर में मनोहर यादव के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु पहुंच कर आदर भाव से प्रसाद ग्रहण कर रहे थे सभी जगह पर बजरंग बली के जयकारे के साथ उनकी महिमा की संगीतमय वातावरण सभी को मंत्र मुग्ध कर रहे थे।

error: Content is protected !!