ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र से जानिए 13 जनवरी 2022 का पंचांग राशिफल

ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र से जानिए
13 जनवरी 2022 का पंचांग राशिफल

13 जनवरी 2022 का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे मेष और कर्क राशि वाले आज रहें सावधान ना ले कोई बड़ा फैसला हो सकती है हनी कन्या तुला वृश्चिक राशि वालों का बदलेगा सितारा जानिए अन्य राशियों का हाल हमारे साथ

ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा और राहु ग्रहण योग बनाकर वृषभ राशि में हैं। मंगल और केतु वृश्चिक राशि में हैं। वक्री शुक्र सूर्य के साथ धनु राशि में हैं। शनि और बुध कुंभ राशि में हैं। गुरु का गोचर कुंभ राशि में चल रहा है।

राशिफल

मेष
🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

धनहानि के संकेत दिख रहे हैं। किसी तरह का कोई आर्थिक रिस्‍क न लें। वाणी से गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। कुटुम्‍बीजनों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम, संतान और व्‍यापार सही चलता रहेगा। काली वस्‍तु का दान करते रहें।

वृषभ
🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)

बहुत ध्‍यान से अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। आपके लग्‍न में ग्रहण योग बन रहा है। अचानक कुछ शारीरिक परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चल रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन
👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। नेत्र विकार या आंखों में चोट लग सकती है। सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। अज्ञात भय से मन परेशान हो सकता है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क
🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। किसी तरह की परेशानी में पड़ सकते हैं। कुछ इंफेक्‍शन हो सकता है। ध्‍यान रखें। आय के मार्ग पर भी ध्‍यान दें। रुपए-पैसे आएंगे लेकिन गलत मार्ग से पैसे न आएं इसका ध्‍यान रखें। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब सही रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह
🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। पैतृक सम्‍पत्ति की स्थिति थोड़ी समस्‍या में है। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम, संतान की स्थिति ठीक-ठाक है। नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या
👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

मान-सम्‍मान पर कोई ठेस न लगने पाए। यात्रा में कष्‍ट संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

तुला
⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान का साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ा मध्‍यम समय कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक
🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। मानसिक चंचलता पर काबू रखें। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है लेकिन कोई बड़ी तकरार न होने पाए इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु
🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

विरोधी परास्‍त होंगे। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति दूरी वाली है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर
🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

स्थिति मध्‍यम दिख रही है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। थोड़ा अवसाद की स्थिति महसूस हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

कुंभ
🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी विवादित हो सकती है। घरेलू सुख बाधित दिख रहा है। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय कहा जाएगा। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मीन
🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी अच्‍छी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है क्‍योंकि नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। गलत लोगों के साथ लगकर व्‍यापार न करें। काली वस्‍तु का दान करें।

📜 दैनिक पंचांग 📜

☀ 13 – 01 – 2022
☀ बस्ती,उत्तर प्रदेश

☀ पंचांग
🔅 तिथि एकादशी 19:34:51
🔅 नक्षत्र कृत्तिका 17:06:54
🔅 करण विष्टि 19:34:51
🔅 पक्ष शुक्ल
🔅 योग शुभ 12:32:30
🔅 वार गुरूवार

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 07:03:46
🔅 चन्द्रोदय 13:58:59
🔅 चन्द्र राशि वृषभ
🔅 सूर्यास्त 17:39:25
🔅 चन्द्रास्त 27:57:59
🔅 ऋतु शिशिर

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1943 प्लव
🔅 कलि सम्वत 5123
🔅 दिन काल 10:35:38
🔅 विक्रम सम्वत 2078
🔅 मास अमांत पौष
🔅 मास पूर्णिमांत पौष

☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 12:00:24 – 12:42:46
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त :
10:35:39 – 11:18:01
14:49:54 – 15:32:17
🔅 कंटक 14:49:54 – 15:32:17
🔅 यमघण्ट 07:46:08 – 08:28:31
🔅 राहु काल 13:41:02 – 15:00:30
🔅 कुलिक 10:35:39 – 11:18:01
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 16:14:39 – 16:57:02
🔅 यमगण्ड 07:03:46 – 08:23:13
🔅 गुलिक काल 09:42:40 – 11:02:08
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल दक्षिण

☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

error: Content is protected !!