झांसी में I.I.M.A के चिकित्सकों के द्वारा लक्ष्मी बाई की रैली निकाली गई

 

हिमांशु यादव
झांसी संदेश महल समाचार

जनपद झांसी में दिनांक:- 18/06/23 , को महारानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर इंडियन इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन झांसी के चिकित्सको द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से रानी लक्ष्मीबाई पार्क तक वाहन रैली निकाली तत्पश्चात सभी ने महारानी लक्ष्मीबाई जी की मूर्ति के समक्ष फूल चढ़ा कर उनको नमन किया। इसी मौके पर रेली यात्रा में चिकित्सक व काफी लोग रैली में सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!