टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक आया हाईटेंशन की चपेट में चालक की मौत

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र कुरावली में ट्रक अनियंत्रित होकर जीटी रोड के किनारे हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गया।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कुरावली क्षेत्र में जीटी रोड स्थित ग्राम सराय लतीफ के निकट एक ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसके टायरों में आग लग गई। इस घटना में ट्रक चालक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया गया है कि जनपद हाथरस के थाना सिकंदराराऊ के ग्राम पोरा निवासी आशीष कुमार उर्फ पिंटू कुमार पुत्र प्रताप सिंह बीते गुरुवार को कानपुर से ट्रक लेकर नोएडा के लिए चला था। रात के लगभग 12:30 बजे जैसे ही वह कुरावली क्षेत्र में ग्राम सराय लतीफ के सामने जीटी रोड पर पहुंचा तभी अचानक ट्रक का अगला टायर पंचर हो गया। ट्रक अनियंत्रित होकर जीटी रोड के किनारे हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गया। लाइन के करंट की चपेट में आने से ट्रक में आग लग गई। इस दौरान ट्रक का परिचालक विनोद निवासी ग्राम चांदपुर किसी तरह ट्रक से कूदकर बाहर निकल गया। लेकिन ट्रक चालक आशीष कुमार की ट्रक के अंदर ही करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!