टीचर लर्निंग मैटेरियल टी.एल.एम. मेले का किया गयाआयोजन

रिपोर्ट
दियंश कुमार
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रांगण में एकदिवसीय टीचर लर्निंग मैटेरियल (टी.एल.एम.) मेले का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी ब्लाॅको की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी टीमों का मूल्यांकन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्रवक्ताओं के द्वारा किया गया। विकास क्षेत्र नकहा ने प्रथम, लखीमपुर ने द्वितीय एवं धौरहरा को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों को उनके प्रयास के लिए प्रोत्साहित करते हुए ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ में जनपद के प्रथम आने पर बधाई दी। डायट प्राचार्य डॉ० ओ० पी० गुप्त ने शिक्षकों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के मेले के माध्यम से शिक्षकों की शिक्षण कौशल में वृद्धि होगी। डायट प्रवक्ता श्रवन ने कहा कि इससे शिक्षकों को एक-दूसरे की शिक्षण विधाओं को समझने का अवसर मिलेगा एवं कला प्रवक्ता महेंद्र वर्मा ने कहा कि डायट प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं जिले की बेसिक शिक्षा को और अधिक बुलंदियों पर ले जाने के उनके इस उद्देश्य के चलते ही इस मेले को सफल बनाया जा सका है। मेले में डायट प्रवक्ता अनिल कुमार, सरोज वर्मा, मीनाक्षी शर्मा, धनंजय कुमार, राजीव कुमार सिंह,अतुल कुमार मिश्र समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!