टूण्डला पुलिस ने दहेज हत्यारोपी को किया गिरफ्तार 

 

राम प्रकाश गौतम
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार

फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआर अभियोगो मे फरार अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार मय हमराहीगणों के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के मुकदमे मे फरार अभियुक्त उदयप्रताप सिंह पुत्र उदयवीर सिंह नि0 हिम्मतपुर थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद उम्र 29 वर्ष को शिवा रेस्टोरेंट के सामने एनएच 2 हाइवे से समय करीब रात्रि 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया । मौके पर अभि0 के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद लाइसेंसी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए । उक्त दहेज हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 857/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 द0प्र0 अधि0 थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद पंजीकृत है। अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

error: Content is protected !!