रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत आज लुटेरे गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैनपुरी थाने का टॉप टेन अपराधी था आपको बताते चलें कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आपके थाने का टॉप टेन अपराधी बलराम उर्फ बल्ला करहल की तरफ से मैनपुरी मोटरसाइकिल से आ रहा है सूचना पर विश्वास कर पुलिस ने घेराबंदी कर जैसे ही आसरा आवासीय कॉलोनी के सामने पहुंची करहल से मैनपुरी की तरफ अपराधी मोटरसाइकिल से आ रहा था पुलिस ने रोका तो मोटरसाइकिल घुमा कर भगाने लगा जल्दी में मोटरसाइकिल गिर गई फिर वह खेतों के रास्ते पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि मेरे ऊपर कई जिलों में लूट के मुकदमे हैं और कई मुकदमों में वांछित है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत इसकी संपत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा इसके कब्जे से तमंचा और कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।