ट्रैक्टर से भिडी डीसीएम झपकी आने से हुआ हादसा

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में घरेलू सामान लादकर जा रही एक डीसीएम थाना क्षेत्र के एनएच 91 के बाईपास पर ग्राम खिरिया के पास चालक को झपकी आने से ट्रैक्टर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम ट्राली पर चढ़ गई। घटना में दोनों ही वाहनों के चालक घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले के अनुसार उमेश पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मुबारकपुर थाना देवास डीसीएम से पटना से घरेलू सामान लादकर दिल्ली जा रहा था। बेवर थाना क्षेत्र के एनएच 91 बाईपास पर ग्राम खिरिया के सामने आगे चल रहे ट्रैक्टर में पीछे से भिड़ंत हो गई। टक्कर में डीसीएम बजरी लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़ गई। घटना में डीसीएम चालक उमेश व ट्रैक्टर चालक रविंद्र पुत्र लाल सहाय निवासी नगला सुमेर थाना एलाऊ घायल हुए हैं। दोनों घायल चालकों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!