ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में होली की मची धूम रसिया गायन का हुआ आयोजन

 

प्रताप सिंह- संदेश महल समाचार
समूचे ब्रज मंडल में इस समय होली की धूम मची हुई है तो वहीं ब्रज के सभी मंदिरों में भी प्रतिदिन होली का कार्यक्रम चल रहा है इसी के चलते पुष्टिमार्ग संपदा के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में होली का कार्यक्रम प्रतिदिन चल रहा है इस कार्यक्रम में शनिवार को द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं ने ठाकुर द्वारकाधीश के साथ जमकर होली खेली यहां पर गुलाल से होली खेलते हुए मदमस्त दिखाई दिए तो वही मंदिर के ब्रज भाग द्वारकेश रसिया मंडल के द्वारा रसिया गायन का आयोजन किया गया रसिया गायन में ढोल नगाड़ों के साथ राधा कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए नजर आए

error: Content is protected !!