ठिठुरती ठण्ड में चुनावी चर्चा दे रही गर्माहट

चारो तरफ लोगो के बीच हो रही हर समय चुनावी चर्चा

पंकज शाक्य 

मैनपुरी- पिछले कुछ दिनो से जिला में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच चुनावी चर्चा लोगो को गर्मी का अहसास करा रहीं है। जहां देखो वहां पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन का दौर चल रहा है। इस बीच कौन बनेगा प्रत्याशी और किसकी सरकार बनेगी इसकी चर्चाएं भी जगह-जगह शुरू हो गई हैं। कोई भगवा सरकार की बात कर रहा है तो किसी को साइकिल की सरकार चाहिए। हाथी की सरकार की बातें भी हो रही हैं। बातों के बीच बहस जब गरमा गरम होती है तो आपस में भिड़ रहे समर्थकों को मौजूद अन्य लोग संभाल लेते हैं।

कलक्ट्रेट पर पप्पू के आलू के ठेले पर मंगलवार को लोग जमा थे। आग जल रही थी। लोग कड़ाके की सर्दी में हाथ सेंक रहे थे। इसी बीच लोगो में चर्चा हो रही थी कि इस बार किसकी सरकार बनेगी। वहां मौजूद एक अधिवक्ता बोल पड़े कि इस बार गठबंधन सरकार में आ रहा है। गांव से तारीख पर आए ताराचंद ने विरोध कर दिया, बोले इस बार तो बाबा की ही सरकार बन रही है। वहां मौजूद फरियादी इनकी बहस में पड़ गए। फिर चर्चा हुई कि मैनपुरी की चारों सीटें कौन जीतेगा। आबकारी मंत्री की भोगांव सीट को लेकर भी बातें होने लगीं।

 

चर्चा के बीच रोज बन रही सरकार

गांवो में चुनाव की चर्चा के किस्से रोज सुनने को मिल रहे है। शाम को जब लोग काम से लौटकर घर आते है। उसके बाद लोग चौपाल पर आग जलाते है। आसपास और लोग आग से शरीर सेंकने के लिए आ जाते है। इसी बीच चुनाव की चर्चा शुरु हो जाती है। चर्चा में अपनी सरकार बनाने का दावा करते है। कई ऐसे भी होते है जिनकी सूवे में सरकार बन जाती है। चर्चा के बीच कई बार तीखी बहस भी हो जाती है। कुछ वरिष्ठ नागरिक बीच वचाव करके ऐसे लोगो को घर भेज देते है।

error: Content is protected !!