रिपोर्ट संदीप तिवारी
वाराणसी संदेश महल समाचार
डंफर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक घायल
वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया गांव के सामने हाईवे पर सोमवार की सुबह लगभग 6:30 बजे कछवारोड से जिम करके घर वापस जाते समय दो युवक डंपर के धक्के से हाईवे के किनारे बने नाले में बाइक समेत जा गिरे घना कोहरा होने के कारण किसी की भी नजर घायलों पर नहीं पड़ी करीब 1 घंटे बाद कोहरा हटने के बाद ग्रामीणों की नजर बाइक सवार युवकों पर पड़ी तो गंभीर से घायल दोनों युवकों को एम्बुलेंस से इलाज हेतु बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया गया जानकारी के अनुसार शिवरामपुर गांव निवासी विजयपाल उम्र ( 27) वर्ष राजेश पाल उम्र (38) वर्ष प्रतिदिन की भांति आज सुबह भी कछवारोड स्थित जिम पर गए थे वापस आते समय डंगहरिया गांव के सामने हाईवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंफर के धक्के से छिटककर हाइवे के किनारे बने खुले नाले में बाइक समेत जा गिरे जिससे दोनो युवक घायल हो गए घना कोहरा होने के कारण किसी की भी उन पर नजर नही पड़ी लगभग दो घंटे बाद कोहरा हटने के बाद ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर दोनो घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया जहाँ पर विजय पाल की हालत गंभीर बताई गई।