डबल इंजन की सरकार नई नई योजनाएँ ला रही हर वर्ग को सीधा लाभ मिले- शरद अवस्थी

पीएन सिंह
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
उत्तर प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खंड सूरतगंज सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भारत सरकार के ‘ग्रोथ इंजन’ की थीम को केंद्र में रखते हुए यह आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने की।
इस थीम आधारित कार्यक्रम में कृषि, महिला सशक्तिकरण, युवा,रोजगार, हस्तशिल्प व्यापार आदि अहम विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन,पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इन सभी योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इसके अलावा, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, सम्मान निधि,सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन और व्यक्तिगत आवास से जुड़ी योजनाओं पर भी जानकारी दी गई। डबल इंजन की सरकार लगातार जनता के हित में नई-नई योजनाएँ ला रही है, जिससे हर वर्ग को सीधा लाभ मिले?कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह,शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। साथ ही यह बताया कि यदि आवास लाभार्थी को किसी भी तरह की कोई असुविधा होती है तो वह सीधे कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए बताया कि कोई भी पात्र आवास लाभार्थी योजना से वंचित ना रहें। हीलाहवाली पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद, कृषि विभाग के पंकज, ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह,एडीओ कोऑपरेटिव आसाराम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवराम, शिवम बबलू प्रबेश मौर्य, सचिव रोहित वर्मा अतुल, रविन्द्र कुमार, विवेक कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटू सिंह, ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश, ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष कुमार, राकेश सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह, ग्राम प्रधान सनत कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय प्रकाश सहित महत्वपूर्ण अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!