डायल 112 ने पेश की मानवता की मिसाल अर्धविक्षिप्त महिला को किया परिजनो के हवाले

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

डायल 112 ने पेश की मानवता की मिसाल
अर्धविक्षिप्त महिला को किया परिजनो के हवाले जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

अर्धविक्षिप्त महिला

गौरतलब हो कि 112 की टीम ने एक बार फिर मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है।टीम ने अर्धविक्षिप्त महिला जो लोगों को ज्वैलर्स की दुकान पर खरीदारी करने वाले लोगों को परेशान कर रही थी। जिससे परेशान शुभम कुमार पुत्र प्रवेश कुमार ने डायल 112 पर सूचना देकर अवगत कराया। सूचना पाकर आनन फानन में पहुंची डायल 112 ने मौके की नजाकत को समझते हुए परिजनों की जानकारी जुटाकर महिला कांस्टेबल हिमानी त्यागी के साथ हेड कांस्टेबल महात्म सिंह, कांस्टेबल विजय साहू,चालक देशराज के साथ रवाना होकर जिला बाराबंकी के थाना मोहम्मद पुर खाला अंतर्गत ग्राम बुढ़ानापुर निवासी रामसागर की लगभग तीस वर्षीय पुत्री को उनके हवाले किया। बताया जाता है कि कस्बा सूरतगंज स्थिति रतन ज्वैलर्स की दुकान पर खरीदारी करने वाले लोगों के साथ हंगामा काट रही थी।डायल 112 के इस कार्य से टीम की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

error: Content is protected !!