डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के प्रति किया जागरूक

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर गुलाम रब्बानी ने बताया है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वस्तु एवं सेवाकर (जी0एस0टी0) पंजीयन के लाभ के प्रचार प्रसार हेतु धनघटा, शनिचरा बाजार, पौली, बाराकोनी, नाथनगर, हैसर बाजार, महुली, मुखलिसपुर, खलीलाबाद, मुखलिसपुर रोड, कोपिया, बैंक के पास, बखिरा, अमरडोभ, मेहदावल तहसील, सेमरियांवा ब्लाक, सेमरियांवा चौराहा, बाईपास खलीलाबाद, बरदहिया बाजार, बरदहिया मंदिर के पास, गोला बाजार, बैंक चौराहा, नेदुला, जिला चिकित्सालय के पास, तहसील खलीलाबाद जनपद के अन्य मुख्य चौराहों, बाजारों प्रमुख स्थानों में जीएसटी पंजीयन के लाभ से संबंधित फलैक्स बैनर, पोलबोर्ड/होडिंग लगाते हुए व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के प्रति जागरूक किया गया

error: Content is protected !!