डिलीवरी ब्वॉय की हत्या पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को भेजा जेल

बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां डिलीवरी का काम करने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई है।हत्या के पीछे का कारण पता चला तो पुलिस भी सकते में आ गई।फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई है।मृतक युवक की पहचान निशांतगंज के रहने वाले 30 वर्षीय भरत वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर हत्यारों को पकड़ कर जेल भेज रवाना किया।मृतक भरत वर्मा हत्यारों द्वारा मंगवाए गए 2 एंड्रॉइड फोन की डिलीवरी करने आरोपियों के पते पर गया था।वहीं जांच में पता चला कि मृतक ने ऑर्डर डिलीवरी करने के लिए चिनहट के सतरिख रोड स्थित गोडाउन से उठाया था। उसके बाद से ही मृतक भरत वर्मा लापता चल रहा था।पुलिस के द्वारा पूछने पर हत्यारों ने शव को इंदिरा नहर में फेंका था।हत्यारों से जब पुलिस ने हत्या का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि भरत ने उनके मांगने पर पैसे नहीं दिए थे। जिसके बाद गुस्से में दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस के मुताबिक भरत 24 तारीख तो ऑर्डर देने के लिए निकला था।लेकिन वह घर वापस नहीं आया। 25 सितंबर के दिन उसके घरवालों ने थाना चिनहट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई।जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया।जिसके बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के नाम गजानंद और आकाश बताए हैं।

error: Content is protected !!