डीएम एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें 68 मे 19 का निस्तारण

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी आरपी सिंह संदना थाने पहुंचे। आला अफसरों के पहुंचने से पहले ही थाने की पुलिस अलर्ट थी। अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस के मौके पर आए फरियादियों की समस्या सुनी। संदना थाने में पांच फरियादी पहुंचे थे। दोनों अफसरों ने शिकायतें सुनकर समय से निस्तारण के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार मिश्रिख चंद्रकांत त्रिपाठी, एसएसआई महेंद्र प्रताप,लेखपाल आदि मौजूद थे।

 

सांकेतिक

डीएम,एसपी ने नैमिषारण्य थाने में शिकायतों को सुनकर फरियादियों की शिकायत पर आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह शहर कोतवाली में तहसीलदार संजय यादव, इंस्पेक्टर टीपी सिंह ने थाना समाधान दिवस पर समस्याएं सुनीं। वही तरीनपुर स्थित मेला मैदान के एक अंश भाग को कुछ लोगों द्वारा बेच दिए जाने का सामने आया। श्रीराम लीला मेला समिति के लोगों ने इस बाबत प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान जमीन खरीदने वाले लोगों को भी बुलाया गया। मामले में जांच शुरू कराई गई है।
पुलिस ने निर्माण कार्य रोकवा दिया है। शहर कोतवाली में जमीन से संबंधित एक और मामला आया था। शहर के हेमपुरवा नारायणनगर निवासी ललित कुमार ने एक शिकायत की। ललित ने अतिक्रमण करने की शिकायत की। इसी तरह यहां चार शिकायतें आई थीं। इनमें से पुलिस ने एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को कहा गया है। कोतवाली में आईं चारों शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं। शनिवार को थाना समाधान दिवस में पूरे जिले के थानों में 68 शिकायतें आई थीं। इनमें 40 शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं, जबकि पुलिस से संबंधित 28 मामले आए थे। इन शिकायतों में से 19 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।

error: Content is protected !!