रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
दाउदपुर के पास एक बच्ची डीएम के काफिले की गाड़ी की टक्कर से घायल हो गई। डीएम बच्ची और उसके पिता को अपने वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बच्ची का सीटी स्कैन और एक्सरे कराया। बच्ची की हालत ठीक बताई जाती है।
दाउदपुर चौराहे के निकट वहीं के निवासी मेराज की पांच साल की पुत्री आयत हाईवे पार कर दूसरी तरफ जा रही थी। डीएम का काफिला आते देख बच्चे आधे रास्ते से ही वापस भाग पड़े। इस दौरान बच्ची काफिले की किसी गाड़ी की चपेट में आकर रोड पर गिर पड़ी। डीएम तुरंत अपनी गाड़ी से उतरे और घायल बच्ची को अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
बच्ची के पिता को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम के निर्देश पर सर्जन डॉ. आरके कोली ने बच्ची आयत का अपनी मौजूदगी में सीटी स्कैन और एक्सरे कराया। दोनों जांच रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही हैं। फिलहाल बच्ची की इलाज इमरजेंसी में डॉक्टरों की मौजूदगी में हो रहा है।
यह नहीं कह सकता कि गाड़ी किसकी थी। हमारे काफिले की गाड़ी जरूर थी, जिससे बच्ची टकराकर घायल हुई। बच्ची को खुद अपनी गाड़ी से लेकर जिला अस्पताल में फौरन भर्ती कराया, जिसके बाद अब बच्ची की हालत ठीक है।