हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित बृहद कान्हा गौ आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण करने पर गौशाला में व्याप्त गंदगी पर अंसतोष व्यक्त करते हुये कहा कि 20 गौ सेवकों की तैनाती के बावजूद गौशाला में चारों ओर गोबर बिखरा पड़ा है। कई स्थानों पर जलभराव के कारण कीचड़ फैली हुआ है पूरी गौशाला में संरक्षित गौवंशों के विचरण के लिए साफ स्थान नहीं है। जिस कारण गौवंशों में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुयी है। उन्होने निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि गौशाला में संरक्षित 872 गौवंशों की देखभाल, साफ-सफाई, गौवंशों को भूसा-चारा खिलाने हेतु 17 गौ सेवक दिन में एवं 03 गौ सेवक रात्रि में तैनात हैं। निरीक्षण के दौरान मात्र 02 गौ सेवक रतनेश, धर्मेन्द्र मौके पर उपस्थित मिले जबकि शेष गौ सेवक ड्यूटी से नदारद थे। गौ सेवकों को रू. 9200 प्रतिमाह मानदेय उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर देखने से प्रतीत हुआ कि गौ सेवकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक नहीं किया जा रहा है। नर गौवंश के बाड़े में नंदियों को सूखा भूसा ही खिलाया जा रहा है। संरक्षित गौवंशों की सेहत भी ठीक नहीं है। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल भी नहीं की जा रही और नाहीं संरक्षित गौवंशों को भरपेट भूसा-चारा खिलाया जा रहा है। बताते चलें कि निरीक्षण के दौरान 02 गौवंश मृत पाये गये, मौके पर उपस्थित गौ सेवक ने बताया कि दोनों गौवंश सड़क दुर्घटना में मृत हुये हैं। जिन्हें कैटल कैचर के माध्यम से गौशाला लाया गया है। पशु चिकित्साधिकारी के आने पर इनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। उन्होने गौशाला का निरीक्षण करते हुए कहा कि गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों की उचित देखभाल की जाए, समय से सभी पशुओं के टीके लगाए जाएं, पशु चिकित्साधिकारी संचालित गौ-संरक्षण केंद्रों का नियमित रूप से भ्रमण कर पशुओं की देखभाल करें।गौशालाओं में साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता के बेहतर प्रबंध रहे, संरक्षित गौवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, दाना उपलब्ध रहे।गोबर का नियमित निदान हो, गौ-आश्रय स्थल को जाने वाले मार्ग मार्ग की मरम्मत प्राथमिकता पर करायी जाये, गौशाला में उपलब्ध बीमार, घायल गौवंशों का बेहतर उपचार किया जाये, गौशाला में उपलब्ध गोबर की नियमानुसार बिक्री कर धनराशि नियमानुसार जमा करायी जाये।