हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जनपदवासियो को ईद-उल-अज़हा के मौके पर हादिर्क शुभकामनायें देते हुये सभी की खुशहाली, समृद्धि, अमन-चैन की कामना की है। उन्होने अपने बधाई संदेश के माध्यम से जनपदवासियों से अपेक्षा की है कि इस खुशी के त्योहार को आपसी मेल-मिलाप, भाई-चारे व साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण में मनाकर अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखें। उन्होने कहा कि बकरीद का पर्व खुशियों का त्योहार है, इसलिए इस पवित्र पर्व को अमन चैन, खुशनुमा माहैाल मे मनाकर जनपद की शान्ति व्यवस्था को कायम रखें।
श्री सिंह ने खुशी के इस पवर् को एक दूसरे के साथ खुशियां बांटकर मनाने तथा कुवार्नी के बाद जानवरों के अनुपयोगी अंश निधारित स्थान पर ही डालने की अपील करते हुये मुस्लिम समुदाय के लोगो से कहा कि प्रतिबन्धित पशुओं की कुवार्नी किसी भी दशा में न करें। उन्होने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि त्योहार के दिन गलियों, सड़कों, नालियों में कूड़ा आदि न फेंके, नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।