हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में 03 जून, को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील करहल में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जब जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के सम्मुख एमाहसन नगर नि. बसंत कुमार ने अपने शिकायती प्राथर्ना पत्र के माध्यम से बताया कि गांव में खलिहान हेतु चिन्हित भूमि गाटा संख्या-167 पर दबंग भू-माफिया द्वारा दीवार लगाकर कब्जा कर लिया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, थानाध्यक्ष बरनाहल को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस, राजस्व की टीम आज ही मौके पर जाकर शिकायत की जांच करें, किसी के द्वारा सरकारी खलिहान की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा किया गया हो तो तत्काल कब्जा हटवाकर कब्जा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कायर्वाही की जाए, कहीं भी मरघट, कब्रिस्तान, विद्यालय की भूमि, चकरोड, खाद के गड्ढे आदि की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा न रहे, आवंटित पट्टे पर पट्टेदार ही काबिज रहे, सुनिश्चित किया जाए। भगवतीपुर नि. उमिर्ला देवी ने जब आपने शिकायती प्राथर्ना पत्र के माध्यम से बताया कि उसकी भूमि पर अवैध तरीके से विरासत दर्ज कराकर भूमि का बैनामा गलत तरीके से किया गया है और उसके ही विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर शोषण किया जा रहा है। इस पर उन्होंने तहसीलदार करहल को प्रकरण की जांच कर कायर्वाही करने के आदेश देते हुए कहा कि यदि फौती गलत ढंग से की गई है तो इसमें शामिल कमिर्यों के विरुद्ध कठोरतम कायर्वाही की जाए, फर्जी तरीके से बैनामा करने वालों को भी न बख्शा जाए।
श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहकर उनका निराकरण करें, अधीनस्थों पर किसी भी दशा में निभर्र न रहें बल्कि स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर समस्या का समाधान करायें, यथा संभव मौके पर जाकर स्थिति को देखने के उपरांत ही निराकरण कर निस्तारण आख्या भेजें, किसी भी फरियादी को अपनी श्किायत पुनः लेकर न आना पड़े सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि भूमि संबंधी विवाद प्राथमिकता पर निबटाएं जाएं, मौके पर राजस्व पुलिस की टीम संयुक्त रूप से जाकर भूमि विवादों का निपटारा करें, एक बार अनाधिकृत कब्जा हटवाने, पैमाइश करने के उपरांत यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर भू-माफिया में चिन्हित किया जाए।
आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील करहल के दूर-दराज ग्रामीण अंचल से आए 65 फरियादियों ने अपने शिकायती प्राथर्ना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर पर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की, नगला आनन्द नि. रजनीश कुमार ने तालाब गाटा संख्या-926 ख की खुदाई कराये जाने, नगला गढ़िया नि. राजेश कुमार ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाये जाने, सूरजपुर नि रामबेटी ने अधूरे पड़े चकमार्ग पर मिट्टी डलवाये जाने, नगला तेज नि. मंजू देवी ने सरकारी तालाब की भूमि से अनाधिकृत कब्जा हटवाने, ग्राम पृथ्वीपुर नि. राजेन्द्र सिंह ने गांव में सफाईकमीर् की तैनाती कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्र्राथर्ना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निधार्रित समय सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराते हुये निदेर्श दिये कि आज प्राप्त सभी शिकायतों का समय से निस्तारण कर सम्बन्धित अधिकारी समय से निस्तारण आख्या प्रस्तुत करें।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुना और अधीनस्थों को प्रभावी कायर्वाही के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी करहल गोपाल शर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, प्र. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव राय, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सतेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि डी.वी. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूयर् प्रताप सिंह, जिला पूतिर् अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चंद्र, जिला कायर्क्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, तहसीलदार करहल कमल कुमार, खंड विकास अधिकारी करहल रूक्मणी देवी सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।