डीएम से ने लगाई गुहार फिर भी नहीं हुई जांच

 

ओमप्रकाश मिश्रा
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर मे तहसील लहरपुर के अंतर्गत ब्लॉक बेहटा की ग्राम पंचायत अमर नगर के निवासी, संदीप मिश्रा पुत्र राम जी लाल मिश्रा को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला मिला था जिसकी पहली किस्त ₹40000 की आवंटित हुई थी जिसमें ग्राम प्रधान शिव देवी पत्नी आसाराम ने आवास लाभार्थी को अपने घर पर बुलाकर ₹20000 मांगे और कहा यदि रुपए नहीं दोगे तो आवास निरस्त करवा देंगे तब वही प्रधान पति आशाराम ने ₹10000 किसी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए ₹10000 नगद ले लिए। ठीक इसी प्रकार दामोदर पुत्र रामखेलावन से ₹20000 ट्रांसफर करवा लिए दोनों लाभार्थियों ने आवास निरस्त होने के डर से रुपए दे दिये और मनरेगा मजदूरी का डिमांड लगाने के नाम पर पंचायत मित्र बाबूराम पुत्र अयोध्या प्रसाद ने दोनों लाभार्थियों से अलग-अलग ₹2000/2000 रुपए ले लिए। इस मामले को उपरोक्त दोनों लाभार्थियों ने 1076 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाया जिसकी संदर्भ संख्या 92 31 54 000 29 685 है कोई जांच अभी तक नहीं हुई और ब्लॉक अधिकारियों द्वारा गलत आख्या लगाकर भेज दी गई अब प्रधान के गुर्गों द्वारा धमकाया भी जा रहा है दोनों लाभार्थियों ने जिलाधिकारी महोदय सीतापुर के समक्ष प्रार्थना पत्र सहित शपथ पत्र पर शिकायत किया था पीड़ित लाभार्थियों का कहना है अभी तक ना ही कोई जांच हुई है और ना ही प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव पर कोई कार्रवाई ।अब आवास लाभार्थियो का कहना है आवास के नाम पर की गई धन उगाही की उच्चस्तरीय जांच करा कर हमें न्याय दिलाया जाए और दोषी प्रधान व अधिकारी व कर्मचारी पर त्वरित कार्यवाही की जाए। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय का कहना है किसी को भ्रष्टाचार नही करने देंगे वही ब्लॉक बेहटा मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जहां पर खबर का भी कोई असर नही। अब देखना यह है प्रधानमंत्री आवास के नाम पर प्रधान व सचिव द्वारा की गई धन उगाही जैसे मामले पर जिलाधिकारी महोदय जांच करवाते हैं या फिर ब्लॉक बेहटा के अधिकारी कर्मचारी ऐसे ही मस्ती से भ्रष्टाचार करते रहेंगे।

error: Content is protected !!