रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6799 पहुंच गई है। इनमें 3870 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 124 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में हुई कोरोना संक्रमण की जांच में जिला महिला अस्पताल के बाल रोग विशेष डॉ. अभिषेक दुबे और अस्पताल के दो अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। डॉक्टर सहित तीनों लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में 294 संक्रमित और पाए गए। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को जांच कराने की सलाह दी गई। सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने जिले के लोगों से महामारी के बीच कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन के निर्देश दिए हैं।
किशनी में सीएचसी पर 280 लोगों ने एंटीजन जांच कराई। जिसमें से 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों में रामनगर चौकी इंचार्ज रूपेश कुमार,थाने के हेड मुहर्रिर बलवीर सिंह भी शामिल हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।
बरनाहल क्षेत्र में मंगलवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को जांच के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर जांच करना शुरू कर दिया है।भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दो शिक्षकों सहित छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।