महमूदाबाद (सीतापुर) संदेश महल
विश्व मानव अधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय, महमूदाबाद स्थित एम.एस.के.डी. पब्लिक स्कूल, मोहल्ला रमुवापुर में मासिक बैठक एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस. दिनकर के मार्गदर्शन में और राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह दिनकर की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कल्याण सचिव ज्योतिष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता को नमन किया।
बाबा साहब के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान
इस अवसर पर अध्यापक रामप्रसाद ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “बाबा साहब का जीवन सामाजिक समता, न्याय और मानवाधिकारों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। आज का युवा वर्ग उनके विचारों को अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।”
नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
कार्यक्रम के दौरान हाल ही में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान माला पहनाकर और परिचय पत्र भेंट कर किया गया। सम्मान पाने वाले पदाधिकारी निम्नलिखित हैं:
अनुज कुमार जैन – राष्ट्रीय न्यूज़ एडिटर एवं मीडिया प्रमुख
सत्यम पाल – ब्लॉक संयुक्त मंत्री
मोनू कुमार – ब्लॉक संगठन मंत्री
सुधीर कुमार चौहान – जिला प्रभारी, सीतापुर
लक्ष्मी गुप्ता – महिला तहसील प्रभारी, महमूदाबाद (युवा महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ)
प्रताप नारायण वर्मा – विधानसभा प्रभारी, बिसवां
अर्चना पाण्डेय, आशुतोष सिंह चौहान – तहसील सदस्य, बिसवां
मुजीब अहमद – जिला अध्यक्ष, सीतापुर
जुम्मन अली – तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फतेहपुर
मोहम्मद शरीफ – ब्लॉक संगठन मंत्री, पहला
निष्क्रिय पदाधिकारियों पर सख्ती के निर्देश
मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने स्पष्ट कहा कि संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों के विरुद्ध जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी नियमित बैठक में अनुपस्थित रहते हैं या संस्था के कार्यों में रुचि नहीं लेते, उनके आईडी कार्ड जमा करवाकर निष्कासन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि संस्था के स्टीकर निजी वाहनों पर बिना अनुमति के न लगाएं—अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गणमान्यजन व पदाधिकारियों की भागीदारी
इस गरिमामयी आयोजन में अनेक विशिष्ट व्यक्ति एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
धीरज रस्तोगी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री), सुधीर कुमार वर्मा (मंडल लेखाकार, लखनऊ), रामानंद शुक्ला (जिला संरक्षक, सीतापुर), चक्र सुदर्शन पांडे (न्याय एवं विधि सलाहकार मंत्री, उत्तर प्रदेश), मधु मिश्रा (महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष), कासिम खान, रुद्र नारायण सोनी, मुकेश चंद्र वर्मा, गोल्डी वर्मा, पिंकी देवी आदि।
कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने एवं मानवाधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने के संकल्प के साथ हुआ।