रिर्पोट
मोहित तिवारी
तरबगंज गोण्डा संदेश महल समाचार
तरबगंज तहसील में तैनात लेखपाल बेलगाम हो गये है जो योगी सरकार के भष्टाचार निवारण प्रणाली को खुलेआम चुनौती देते हुए सरकारी जमीन चकमार्ग व बंजर को खाली करवाने के लिए पीड़ित से पैसे की माँग कर रहे है। पैसा ना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देरहे है। जिससे पीड़ित परेशान है।दो वर्षो से तहसील व जिले का चक्कर काट रहा है।
गौरतलब हो कि तरबगंज तहसील में तैनात बेलगाम लेखपाल जयप्रकाश पाण्डेय योगी सरकार के भष्टाचार निवारण अधिनियम को खुलेआम चुनौती देते हुए पीड़ित से कहा पैसा 15000 रूपये लेकर आवो तब पैमाईश करूंगा नही तो तुम्हारे लिए ठीक नही होगा जिसकी शिकायत पीड़ित सन्तराम पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम भैरमपुर थाना तरबगंज जिला गोण्डा ने 2020 से लेकर 2021तक डीएम से लेकर सीएम तक की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई और लेखपाल जयप्रकाश पाण्डेय पैसे के लिए बराबर धमकी देरहे है।जबकि पीड़ित की फसल चकमार्ग खाली ना होने के कारण बरबाद होरही है।
लेखपाल के खिलाफ शिकायतो की झड़ी लगी हुई है।इससे पहले इसी गाँव के साहबराम यादव को धमकी देचुके है जिसकी तहरीर थाने पर विचाराधीन है।
क्या कहते है जिम्मेदार..
उपजिलाधिकारी तरबगंज कुलदीप सिंह ने बताया की शिकायत हुई जाँच करवाई जा रही है पैसे लेने के वावत पूछने पर बताया की इसकी जानकारी नही अगर ऐसा कुछ जानकारी में आयेगा तो जाँच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।