तहसील लहरपुर राजस्व बिभाग के कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल।

 

रिपोर्ट
अमरेन्द्र कुमार मिश्रा
सकरन सीतापुर संदेश महल समाचार

सकरन सीतापुर। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के तहसील लहरपुर का है जहां पर राजस्व विभाग के आला अधिकारी किशन कुमार कानूनगो अपनी कुर्सी का नाजायज फायदा उठाकर गरीब जनता का खून रहे हैं खून चूसते हुए अपना पेट भरते है जिनका आज रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसको देख शासन प्रशासन में हलचल मच सी गई है कुछ रिस्वतख़री की आख्यान सुनाते हैं ग्राम पंचायत सैदापुर मे पीड़ित सरबेस कुमार के द्वारा 7,000 हजार रुपये लेने के बाद भी काम नहीं किया और,10,000 हजार रुपये की दोबरा मांग किया जिसको लेकर गरीब पीडित सरबेस कुमार के पिता सदमा लगा और उनकी मौत हो गई यही नहीं ग्राम पंचायत सैदापुर मे ग्राम समाज की जमीन पर लगे सेमल के पांच राजस्व विभाग के आला अधिकारी लेखपाल बिकास कस्यप की मिलीं भगति से दबंगों ने काट लिया लेखपाल बिकास कस्यप से फोन पर बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि वह पेड़ उनके खेतो मे लगे थे तहसील लहपुर मे बैठे, बैठे ग्राम समाज मे लगे थे या फिर खेत मे यह कैसे ज्ञात हुआ यह एक जांच कि बिषय बनता था पर जांच कौन करे सभी अधिकारी अपनी अपनी जेब भरने लगे हुए यही नहीं खजुरा रानी देबी एस सी वर्ग में आती हैं जिससे रिस्वतखोरी कर लाखों रुपए ठगे गये उसकी जमीन को ओबीसी के लोगों को देकर जबरन कब्जा करा दिया तहसील लहरपुर के आला अधिकारियों के कारनामों से तंग आकर किसी ने रिस्वत देते हुए बीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया बीडियो वायरल होते ही तहसील परिसर का महौल गमगीन हो गया अब देखना यह है कि कानूनगो किसन कुमार का रिस्वत लेते हुए बीडियो वारयल हुआ देख कर इस मामले में क्या संज्ञान लेते है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

error: Content is protected !!