रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये अपराध करने में अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।जिस क्रम में थाना सिधौली पुलिस द्वारा चोरी/नकबजनी के अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण
-
1.नसीब उर्फ शालू पुत्र शहीद उर्फ सईद उर्फ सहीर निवासी ग्राम मियां सराय थाना खैराबाद सीतापुर
2.नजीमुल्ला उर्फ नबीमुल्ला पुत्र मसीउल्ला निवासी असोडर थाना खैराबाद
3.दिलीप कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी सरैयां मजरा बलदेवपुर थाना कमलापुर सीतापुर
विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना सिधौली पर मु0अ0सं0 430/2021 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तगण की अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 430/2021 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सिधौली सीतापुर।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त नसीब उर्फ शालू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 83/18 धारा 411/414 भादवि थाना जीआरपी शाहजहापुर
2. मु0अ0सं0 245/21 धारा 401 भादवि थाना खैराबाद सीतापुर
3. मु0अ0सं0 286/21 धारा 380/411 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
4. मु0अ0सं0 289/21 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना सिधौली सीतापुर
5. मु0अ0सं0 430/2021 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सिधौली सीतापुर।
अभियुक्त नजीमुल्ला उर्फ नबीमुल्ला उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 10/21 धारा 419/420/352/452/120 बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना खैराबाद सीतापुर
2. मु0अ0सं0 245/21 धारा 401 भादवि थाना खैराबाद सीतापुर
3. मु0अ0सं0 286/21 धारा 380/411 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
4. मु0अ0सं0 430/2021 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सिधौली सीतापुर।
अभियुक्त दिलीप कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 286/21 धारा 380/411 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
2. मु0अ0सं0 430/2021 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सिधौली सीतापुर।