रिपोर्ट –घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर ,संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के शिर्देशन में चलाये जा रहे साथ,-साथ
कार्य क्रम के आयोजन में 04 सितम्बर को परिवार केन्द्र महिला थाना सुश्री सरोज शर्मा एंव नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामले आये। सभी मामलों का सुलह समझौता कराया गया। जिसमें श्रीमती चन्द्रावती पत्नी अखिलेश निवासी नंदौर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अखिलेश पुत्र अर्जुन निवासी नन्दौर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था ।दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2. राहुल पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी बाहिलपार थाना कोतवली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष रंजना पुत्री सुभाष चन्द मद्देशिया निवासी समधिया चौराहा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. रिशाली पुत्री बहरैची निवासी भकटी थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष प्रवेश पुत्र सूर्यनाथ निवासी गुवारे थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।