धनंजय मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत को लेकर हेडमास्टर की तहरीर पर देवा कोतवाली में बस चालक के खिलाफ पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बस चालक तेज रफ्तार में लापरवाही से बस चला रहा था। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के तेजवापुर गांव निवासी ज्ञानेश कुमार वर्मा वर्तमान में सूरतगंज के कंपोजिट विद्यालय हरक्का में हेडमास्टर के पद पर तैनात है।हादसे के वक्त वह भी बस में सवार थे। उन्होंने तहरीर में बताया कि बस शैक्षिक भ्रमण से लौट रही थी। मोहम्मदपुर खाला थाने के मोहरी गांव निवासी पंकज वर्मा बस को तेज रफ्तार में लापरवाही से चला रहा था। इस दौरान बस ने एक बाइक को टक्कर मारी और पलट गई। एसएचओ देवा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। आरोपी का इलाज चल रहा है।
बस हादसे में गंभीर घायल होने के बाद केजीएमयू भेजे गए छात्र अजय, छात्रा ज्योति व बाइक सवार प्रदीप का इलाज चल रहा है। लोइलीपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी अजय का बाया हाथ कट चुका है। उसके सिर में गिट्टी घुस गई थी। डॉक्टरों ने बुधवार को अजय के कटे हाथ का ऑपरेशन किया। जबकि पंडितपुरवा निवासी ज्योति का कलाई टूट गई है। महानिदेशक शिक्षा कंचन वर्मा व बीएसए संतोष देव पांडेय ने ट्रामा पहुंचकर घायलों का हाल लिया।बीएसए ने बताया कि डॉक्टरों ने तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई है। वहीं, सीएचसी में भर्ती पर्वतपुर निवासी कृष्ण बिहारी के पुत्र गुलशन, पुत्री रागिनी व राजकुमार के पुत्र छोटू को बुधवार को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।