तीन महीने बाद बटा लोधौरा आंगनबाड़ी केन्द्र पर पुष्टाहार

संदीप शुक्ला महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

विकासखंड सूरतगंज के ग्राम पंचायत लोधोरा में 3 महीने बाद आज आंगनबाड़ी केंद्र से महिलाओं व बच्चों का पुष्टाहार वितरण किया गया, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बताया गया की ऊपर से नही आया हम लोग क्या करे, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों से पुष्टाहार वितरण कराया जाता है। परंतु लापरवाही की हद इस तरह से है कि 3 महीने से महिलाओं,बच्चों का पुष्टाहार ना वितरण कर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जब इसके बारे में जानकारी लेने के लिए आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को काल कर जानकारी लेनी चाही तो ,उनका नंबर डाइवर्ट पर लगा हुआ था और जिस नंबर पर डाइवर्ट लगा हुआ था वह नंबर उपलब्ध में नहीं था ऐसा किस कारण से किया गया यह भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है।लोगों का कहना है हर महीने मिलने वाले महिलाओं और बच्चों के पुष्टाहार में घोटाले किया जा रहे हैं जिससे महिलाओं का पुष्टाहार वितरण नहीं किया जा रहा है।

error: Content is protected !!