विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
जनपद के धनघटा विधान सभा क्षेत्र के क्षेत्र मे भाजपा प्रत्याशी गणेश चन्द्र चौहान के पक्ष मे जनसभा को संबोधित करती हुई अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप्रिया पटेल ने कहा कि प्रदेश मे विकास को आगे बढाने के लिए उत्तर प्रदेश मे पुनः एनडीए की सरकार जरूरी है तभी प्रदेश मे अधूरे पड़े विकास कार्य पूर्ण होगे । सभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी 75 जनपदो मे आम जनमानस को स्वास्थ्य सुबिधा बेहतर मुहैया करने के लिए मेडिकल कालेज खोलने का काम शुरू किया जिसमे से अधिकांश जनपद मे मेडिकल कालेज खोलने का काम हुआ शेष बचे जनपद मे आगे भी मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा।उन्होने प्रदेश की एनडीए सरकार के पांच साल के दौरान किए गए सभी विकास कार्यो को जनता के बीच गिनाते हुए कहा की सप व बसपा की पूर्व सरकारो ने जनता को मूर्त बनाने का का किया था पिछली सरकारो के दौरान ग्रामीण अंचल मे मात्र पांच से छः घंटे बिजली मिलती थी लेकिन जबसे प्रदेश मे एनडीए की सरकार सत्ता मे आई तबसे ग्रामीण क्षेत्र मे अट्ठारह से बोस घंटे बिजली मिल रही है प्रदेश मे सड़को निर्माण हुआ हवाई अड्डे बने आज प्रदेश विकास की ओर बढ़ा है प्रदेश से गुण्डा राज खत्म हुआ आज बहन बिटिया सुरक्षित महसूस कर रही है सपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि आज प्रदेश के कुछ लोग सत्ता के लालच मे एनडीए सरकार को निशाना बना रहे है लेकिन प्रदेश की जनता उनके बहकावे मे नही आने वाली है क्यो की प्रदेश मे पांच चरणो के मतदान के दौरान जो जनता का रूझान देखने को मिल उससे यह तय हो गया है कि प्रदेश मे पुनः एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है ।उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले तीन मार्च को कमल के फूल वाले निशान का बटन दबाकर कर गणेश चौहान को विधान सभा मे पहुंचाने का काम करे।