तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा को बस सेवा से जोड़ने की श्रद्धालुओं द्वारा की गई मांग

 

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में एक आता है जहां पर पूरे साल भर में पांच विशाल मेले लगते हैं मेले में लाखों श्रद्धालु कानपुर उरई जालौन झांसी इटावा मैनपुरी रायबरेली आदि सुदूरवर्ती क्षेत्रों से जलाभिषेक के लिए लोधेश्वर महादेवा पहुंचने वाले श्रद्धालुओ सरकार द्वारा कोई परिवहन सेवा उपलब्ध नही कराई गई है यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कुछ समय से कतिपय कारणों से महादेवा परिवहन सेवा बंद कर दी गई जिससे आने वाले श्रद्धालुओं व क्षेत्र वासियों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है बस सेवा शुरू करने की मांग क्षेत्रीय जनों और श्रद्धालुओं के द्वारा समय-समय पर की जाती रही है परंतु अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस परिपेक्ष में आवाज उठाकर इस सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल को बस सेवा से जोड़ने का प्रयास नहीं किया गया जो सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पडता है पूर्वांतर में लखनऊ से सूरतगंज वह लखनऊ से कडाकापुर के लिए बस सेवा सुचारू रूप से चल रही थी परंतु क्यों बंद की गई यह आज तक स्पष्ट नहीं हो सका बंद की गई तो पुनः चलाने का प्रयास नहीं किया गया,फाल्गुनी कांवरिया मेले के समय भी यह मांग सरकार व जनप्रतिनिधियों से सोशल मीडिया के द्वारा अपील की गई थी कि बस सेवा बहाल करने में सहयोग करें परंतु 6 महीना बीत जाने के बाद भी इस तरफ कोई भी सकारात्मक कदम या निर्णय नहीं लिया गया जब लखनऊ से देवां के लिए बसें चलाई जा सकती हैं तो लखनऊ से महादेव के लिए बस क्यों नहीं चलाई जा रही यह समझ परे हैं, जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं परंतु इस मूलभूत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कभी भी प्रखर रूप में यह बात नहीं उठाई गई की बस सेवा यहां की बहाल की जाए, सरकार द्वारा अनेक अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं परंतु या तीर्थ स्थल क्यों बे चित है या समझ में नहीं आ रहा है अभी कुछ दिन पहले व्यापार मंडल महादेवा के पदाधिकारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के शहरी एवं नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के लोधेश्वर महादेवा आगमन पर रामनगर से महादेवा तक रोड पर स्ट्रीट लाइट की मांग का प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस से रात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते की कठिनाइयों से निजात मिल सके, क्षेत्र वासियों श्रद्धालुओं का कहना है कि इस सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल में श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देकर कार्य कराए कराए जाने की आवश्यकता है श्रद्धालुओं का कहना है काशी बनारस, अयोध्या, नैमिषारण्य के तीर्थ स्थलों को चमकाया जा रहा है इसके बाद लोधेश्वर महादेवा का ही नंबर लगना चाहिए अ देखना है कि यहां इस ओर सरकार व जनप्रतिनिधियों का ध्यान कब जाता है यह भविष्य के गर्भ में है।

error: Content is protected !!