तीसरी लहर के बढ़ रहे संक्रमण को लोग चुनावी मौसम में कर रहे दरकिनार

 

रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

तीसरी लहर के बढ़ रहे संक्रमण को लोग चुनावी मौसम में दरकिनार कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में लोग टीका लगवाने से कतरा रहे हैं। इसके चलते आठ दिन पहले रोजाना 38 हजार से अधिक टीकाकरण घटकर 11 हजार ही रह गया है।जिले में अब तक 48,31,789 टीके लगे हैं। इसमें पहली डोज का टीकाकरण 29,11282 है। वहीं दूसरी डोज का टीकाकरण 18,97236 लोगों का हुआ है। वहीं प्रिकाशन डोज लगाने में तय लक्ष्य से 114 प्रतिशत अधिक 23271 लोगों को लगा दी गई है। 27 जनवरी को रोज का डाटा 38073 दर्ज हुआ था। 29 जनवरी के बाद टीकाकरण लड़खड़ाने लगा। चार फरवरी को यही डाटा घटकर दस हजार रोजाना पहुंचा। वहीं अब यह आंकड़ा और नीचे जा रहा है।सात दिनों में टारगेट पूरा करने का लक्ष्य

error: Content is protected !!