तेज रफ्तार बना हादसे की वजह, ई-रिक्शा पलटने से युवक घायल

रामनगर बाराबंकी संदेश महल
कड़कापुर-भैरमपुर मार्ग पर मंगलवार को एक ई-रिक्शा तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में रायपुर निवासी 30 वर्षीय दीपक पुत्र राजाराम घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने घायल युवक को रिक्शा से बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत स्थिर होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों द्वारा तेज रफ्तार में वाहन चलाना आम बात हो गई है। इससे हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से इस पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!