तेलवारी के बउआ उर्फ बीरेंद्र की हत्या की वजह क्या थी पड़ताल में जुटी पुलिस जांच में लगी तीन टीमें

 

रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

लापता बउआ उर्फ बीरेंद्र के कपड़े व कंकाल गन्ने के खेत में मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कंकाल को डीएनए परीक्षण के लिए भेजकर पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच में लगाई गई हैं।
गौरतलब हो कि मामला थाना रामनगर क्षेत्र के तेलवारी गांव का है। यहां के निवासी राजवीर सिंह का 15 वर्षीय बेटा वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बउवा 26 जून 2021 की शाम खेत में लगे धान की बेरन (नर्सरी) देखने गया था। इस मामले में पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही विमल सिंह, शिवम सिंह, दिनेश सिंह व सलमान पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया था।जिस पर पुलिस ने सलमान व विमल पर अपहरण का केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। बृहस्पतिवार को ग्रामीण गांव के उत्तर दिशा में स्थित रामप्रकाश सिंह के खेत में गन्ने के खेत से नर कंकाल में खोपड़ी जबड़ा व कपड़े समेत अन्य अवशेष मिले। सूचना पर पहुंचे राजवीर ने कपड़े देख उसकी शिनाख्त अपने लापता बेटे बउवा के रूप में की।इसकी सूचना पर एसपी अनुराग वत्स, एएसपी पूणेंदु सिंह, सीओ दिनेश दूबे व प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र पहुंचे। मौके पर फोरेंसिंक टीम को बुलाकर मिले अवशेष को परीक्षण के लिए भेजा गया। इस संबंध में एसपी ने बताया कि गन्ने के खेत में कंकाल और कुछ कपडे़ मिले हैं जिसे देखकर परिजन कह रहे हैं कि वह उनके लापता बेटे के हैं।इसकी डीएनए जांच कराई जा रही है। इस केस से जुडे़ जो भी साक्ष्य हैं उन्हें जुटाया जा रहा है। स्वाट टीम, थाने की टीम समेत तीन टीमें लगाई गई हैं। शव यहां तक कैसे पहुंचा और हत्या का क्या कारण था। इसकी पड़ताल में जुटी पुलिस।

error: Content is protected !!