अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
प्रशासन सक्रिय एसडीम तहसीलदार क्षेत्राधिकारी कोतवाली प्रभारी अपने अधीनस्थों के साथ यात्रा संपन्न करने के लिए मुस्तैद
लहरपुर क्षेत्र की प्रसिद्ध कावड़ यात्रा प्रसिद्ध संत त्यागी बाबा के नेतृत्व में हजारों लोगों के साथ नदी का पवित्र जल लेकर गोला गोकर्णनाथ के लिए प्रस्थान किया।
लहरपुर नगर में त्यागी बाबा अपने अनुयायियों के साथ खेमकरण इंटर कॉलेज आ गए हैं ।जिसके लिए व्यापक तैयारियां की गई है यहां पर भोजन विश्राम के बाद त्यागी बाबा और कांवरिया गोला गोकर्णनाथ हेतु जल अभिषेक के लिए प्रस्थान करेंगे जनपद की यह सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी कावड़ यात्रा है जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से निगाह रख रहा है जगह-जगह पर कांवरियों का स्वागत होगा और उनको नाश्ता तथा भोजन की भी व्यवस्था हो रही है नगर पालिका लहरपुर की तरफ से भी पंडाल लगाया जाएगा रेउसा सकरन बे हटा लहरपुर से अधिकतर लोग इस यात्रा में भाग लेते हैं।