त्यागी बाबा के नेतृत्व में हजारों कांवरिया पवित्र जल लेकर कर रहे पदयात्रा

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

 


शिव शक्ति सेवा समिति ने किया भव्य स्वागत खेमकरण इंटर कॉलेज में कांवरियों और त्यागी बाबा का भोजन भजन विश्राम लहरपुर सीतापुर त्यागी बाबा के नेतृत्व में हजारों कांवरिया पवित्र जल लेकर पदयात्रा करते हुए गोला गोकर्णनाथ की तरफ प्रस्थान किया इसके बीच में खेमकरण इंटर कॉलेज में शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया भोजन नाश्ता चाय आदि की समुचित व्यवस्था थी त्यागी जी के इर्द-गिर भक्तों का मेला लगा है तथा लोग उनका आशीर्वाद ले रहे हैं शाम को विश्राम के बाद वह अपने गंतव्य की ओर चल देंगे शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप शुक्ला सभासद आशीष शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौर समीर पुरी कमलेश मेहरोत्रा भाजपा नेता विरेंद्रपुरी ज्ञानेंद्र पांडे विपिन अवस्थी अंकित अवस्थी सिद्धार्थ अवस्थी शिवाजी आदि प्रमुख लोगों ने त्यागी जी का स्वागत किया पुलिस की व्यापक व्यवस्था थी पुलिस सक्रिय और चकचोबंद रही

error: Content is protected !!