रिपोर्ट
राहुल कुमार वर्मा
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
पुलिस लाइन परिसर में जिलाधिकारी खीरी, शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल की अध्यक्षता में ग्राम चौकीदारों के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान ग्राम चौकीदारों को आगामी पंचायत चुनाव व होली त्यौहार के मद्देनजर ग्राम क्षेत्र में सतर्कतापूर्वक दृष्टि बनाये रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि बीट उपनिरीक्षक व बीट आरक्षी के मोबाइल नंबर अपने पास रखें जिससे कोई समस्या उत्पन्न होने पर अपने अधिकारियों को समय से अवगत करा सकें तथा चुनाव के सम्बन्ध में लाभप्रद सूचना जैसे प्रत्याशियों के बीच आपसी तनाव व ग्राम क्षेत्र में घटित अन्य कोई भी घटना या समाज विरोधी क्रिया कलाप जैसे अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं अवैध तमंचे के निर्माण, बिक्री आदि की सूचना भी अपने अधिकारियों को प्रदान करें जिससे कि समाज में कानून व्यवस्था व शान्ति स्थापित की जा सके।