थल सेनाध्यक्ष ने परमवीर चक्र विजेता शहीद को दी भावभीनी श्रद्धांजलि मूर्ति का किया अनावरण

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का हेलीकाप्टर सुबह चीनी मिल प्रांगण में बने हेलीपैड पर उतरा। वहां से सेना के चौपहिया वाहनों के काफिले के साथ वह रूढ़ा गांव पहुंचे। और परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के स्मारक स्थल पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर मूर्ति का अनावरण किया। नागरिकों के लिए बने अतिथि पंडाल में आकर लोगों से बात करते हुए कहा कि मनोज पाण्डेय हमारे ही नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। उनके अदम्य साहस और वीरता से हमेशा सेना प्रेरणा लेती रहेगी। इसके अलावा उन्होंने कैप्टन मनोज पाण्डेय के माता-पिता को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका सम्मान किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या अराधना दीक्षित को सेना की तरफ से स्कूल को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इसके बाद सेनाध्यक्ष अपने गंतव्य लिए रवाना हो गए। इस दौरान हर किसी में देशभक्ति की झलक देखने को मिली।

 

error: Content is protected !!