रिपोर्ट/- रणजीत सिंह बहराइच संदेश महल समाचार
दीपावली त्यौहार के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर से सटे जनपद बहराइच के अन्तर्गत थाना राम के गांव क्षेत्र में बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार कुमार चौधरी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष राम गांव संजय कुमार सिंह व उपनिरीक्षक शरदा बख्श सिंह हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार प्रजापति मय हमराही ने नौतला बलवापुर खैरटिया सहित थाना राम गांव गेट से पेट्रोल टंकी और नेवादा मोड़ से बलवापुर रोड पर पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चैक किया इस दौरान गोला तमाशा के दुकानदारो को चेतावनी दी गई कि अगर गोला तमाशा बेचना है तो सम्बन्धित अधिकारियों से परमिशन ले लो अन्यथा बिना परमिशन गोला तमाशा बेचे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।