हिमांशु यादव मैनपुरी संदेश महल समाचार
पीएम किसान सम्मान निधि भूलेख सत्यापन के चलते नहीं पहुंचे लेखपाल
जनपद मैनपुरी थाना विछवां में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर कई क्षेत्र के फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे लेकिन थाने में पुलिस व तहसीलदार मौजूद मिले इसके अलावा लेखपाल मौजूद नहीं थे सभी लेखपाल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भूलेख सत्यापन के लिए अपने तहसील में बैठकर इस कार्य को करा रहे हैं साथ ही 30 अगस्त तक यह कार्यक्रम संपन्न होने हैं। समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों को तहसीलदार अभय राज पांडे ने सभी पर कार्यवाही कराने के लिए अपने साथ ले गए सभी लेखपालों को उपलब्ध कराए जाएंगे। उप जिलाधिकारी कुरावली युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार कार्य किया जा रहा है साथ ही अधिकारियों ने समाधान दिवस में पहुंचकर प्रार्थना पत्र लिए हैं कल के बाद सभी लेखपाल प्रार्थना पत्रों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।