रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती राजेश डी मोदक व पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा गैर जमानतीय वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए गए अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा 07 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
नाम पता गिरफ्तार वारंटी –
1 दीनानाथ पुत्र रामअदर निवासी बेलभारिया थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
2. बाबू राम पुत्र राम आसरे निवासी सरनागी बस्ती
3. विश्वनाथ पुत्र राम आसरे निवासी सरनागी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
4. राजेंद्र कुमार उर्फ राजू वर्मा पुत्र राम सवारे निवासी चोरकरी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
5. घनश्याम पुत्र श्रीराज भटहा जंगल थाना गौर जनपद बस्ती
6. राजदेव पुत्र हिराला निवासी मदनापुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
7. जगरनाथ पुत्र शालिम निवासी जीतिपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष पैकोलिया बस्ती, एस आई ओम प्रकाश भारती चौकी प्रभारी हड़ही बाजार,एस आई रमेश यादव,हेड कांस्टेबल राजीव गौंड, हेड कांस्टेबल जगत नारायण यादव , हेड कांस्टेबल बिपिन भट्ट , का0 श्याम सिंह , का0 अभिषेक सिंह, का0 जीवन सिंह, का0 नवनीत यादव , म0का0 अंजली मौर्य थाना पैकोलिया जनपद बस्ती द्वारा सहयोग रहा।