हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में आज जैसे ही नवागत थाना प्रभारी दन्नाहार राजेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में स्पष्ट कहा कि जनता के साथ मित्रवत व्यबहार क़ायम किया जायेगा। जो सही और गलत छवि वाला नहीं है उसके साथ पुलिस का व्यवहार मित्रवत रहेगा और जो गलत भावना रखते हैं ऐसे व्यक्तियों पर कड़ाई से पेश आयेगी। प्रत्येक आने वाले व्यक्ति की समस्या को सुना जायेगा तथा जाँच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।अगर किसी ने गलत कार्य करने की कोशिस की तो वह अपनी खेर नहीं समझे। सरकार की नीति अपराध मुक्ति की है तो उस पर पुरा ध्यान रखा जायेगा।सही समस्या के लिए थाने के दरवाज़े 24 घंटे के लिए खुले हुवे हैँ।उन्होंने चार्ज संभालते ही थाना क्षेत्र की सभी बेंकों की चेकिंग की और उन लोगों से भी कड़ाई से पूछ तांछ की जो विना कार्य के वैंक के पास दिखा उसके बाद कई फरियादियों की समस्याओ को सुना और जरूरी कानूनी कार्यवाही भी की गयी।उन्होंने कहा कि पुलिस की गस्त को सुचारुरूप से चलाया जायेगा।जनता की सेवा बड़ी तत्परता पूर्वक की जायेगी।गलत लोगों पर पुरी नजर रखी जायेगी।जरूरत पड़ने पर समय समय पर थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठकें भी की जाएंगी।इस अवसर पर नवागत एस एस आई सतेन्द्र सोनकर भी उपस्थित रहे।