अमरेन्द्र कुमार मिश्र सकरन सीतापुर संदेश महल समाचार
थाना परिसर सकरन में ईद उल अजहा को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।जिसमें क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।थानाध्यक्ष मनीष सिंह के द्वारा लोगों से अपील की गई कि शांति व्यवस्था बनाए रखें,सौहार्दपूर्ण व शांति व्यवस्था के मध्य नजर रखते हुए ईद उल अजहा का त्यौहार मनाएं।अफवाहों पर ध्यान ना दें,किसी के बहकावे में आकर भाईचारा ना समाप्त करें।भाईचारा बनाए रखने के लिए जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी सब प्राथमिकता है।इस मौके पर छोटे लाल,राम मोहन ,अमरेंद्र कुमार मिश्र,राजकुमार आदि पत्रकार गण व प्रधान राहुल वर्मा,रामू,जलीस अहमद, राजकिशोर बृजकिसोर व क्षेत्रीय ग्रामीण मौलाना शकील अहमद अंसारी,पुतान,इरशाद अहमद आदि व्यक्ति मौजूद रहे।