रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
- जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र दन्नाहार में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे और क्यों अमर बहादुर सिंह दिशा निर्देशन में दन्नाहार पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित पांच हजार के इनामिया अभियुक्त को मय अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा अभियुक्त पर अलग अलग थानों पर करीब 17 मुकद्दमे पंजीकृत हैं। गौरतलब यह है कि विक्रम पुत्र आशाराम कंजड़ निवासी गिहार कॉलोनी थाना करहल अपने साथी अभियुक्त गैंग सदस्य कंचन पुत्र आशाराम निवासी गिहार कॉलोनी थाना करहल साथ मिलकर एक संगठित गिरोह कायम कर अंतर्जनपदीय सस्तर पर सक्रिय रहना तथा गैंग लीडर अभियुक्त विक्रम उपरोक्त एवं अपने ग्रुप के सदस्य के साथ मिलकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए अवैध असलाह से लैस होकर लूट , छिन , चोरी जैसी जघन्य अपराध करना तथा अपराधी होना एवं उक्त अभियुक्तगढ़ के समाज विरोधी क्रियाकलाप में संलिप्त रहने के कारण जनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर रखा था चुनाव की दृष्टि में पुलिस के हत्थे चढ़ा।