दर्जनों लोगों ने भाकियू तोमर की सदस्यता ग्रहण आगामी धरने की रणनीति हुई तय

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
मेरठ संदेश महल समाचार

भारतीय किसान यूनियन तोमर की सभा का आयोजन राष्ट्रीय सालाहकार चौधरी इंद्रजीत सिंह के आदेशानुसार जिला मेरठ, तहसील मवाना के ग्राम माछरा ब्लॉक के जड़ोदा मैं चौधरी नन्हे के आवास पर हुई जिसमें माछरा ब्लॉक अध्यक्ष सहजाद व सोनू गांव अध्यक्ष जयसिंहपुर के नेतृत्व में किसानों की व मजदूरों की विभिन्न समस्याएं सुनी आग्रह किया गया की आने वाली 21 दिसंबर 2021 को मेरठ जिले के खरखोदा कस्बे में अधिक से अधिक संख्या में किसान पहुंचे वह धरने को सफल बनाएं अध्यक्षता चौधरी अनावर व संचालन युवा ब्लॉक अध्यक्ष हस्तिनापुर इंद्रजीत जयंत ने किया उसके बाद संगठन का विस्तार करते हुए युवा मंडल मेरठ अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा जी ने माछरा ब्लॉक उपाध्यक्ष चौधरी साजिद त्यागी, ग्राम अध्यक्ष जड़ोदा चौधरी बाबर अली व ग्राम उपाध्यक्ष चौधरी सरफराज अली को बनाया गया व आदि किसानों, मजदूरों के साथ दर्जनों लोगों ने भारतीय किसानो यूनियन तोमर की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर साथ मैं रहे ग्राम अध्यक्ष इसत्कार चौधरी,सलमान, अफजल, जफ़र अनवार, जुबैर राधना नेता जी इसत्कार राधना, साहनवाज, हाजी मुरादली ब्लॉक जिले के युवा ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर परवेज वह शहजाद भाई को बनाया गया इसके साथ दर्जनों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन तोमर की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर आदि पदाधिकारी व किसान, मजदूर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!