रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा सन्त कबीर नगर संदेश महल समाचार
धनघटा थाना क्षेत्र के खैरा गाँव निवासी एक दलित परदेशी पुत्र सुरुलू ने थाना प्रभारी धनघटा को एक शिकायती पत्र देते हुए गाँव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वहीद पुत्र रफीक , अख्तर पुत्र वारिस, सहीद पुत्र वहीद व जमालुद्दीन पर जाति सूचक गाली देने मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। परदेशी पुत्र सुरुलू ने थाना प्रभारी धनघटा के नाम दिये गए शिकायती पत्र में लिखा है। कि गत मंगलवार को किसी कार्य से गाँव के दक्षिण स्थित प्रा0वि0 की तरफ जा रहे थे। उसी समय खडंजा लगाने को लेकर अयूब पुत्र याकूब व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वहीद पुत्र रफीक से वाद -विवाद हो रहा था। वाद -विवाद झगड़े का रूप न ले मानवता वश वहाँ चला गया। और बीच-बचाव करने लगा। जिससे नराज हो वहीद, अख्तर, साहिद, जमालुद्दीन चारो लोग जाति सूचक गाली देते हुए मार पीट कर घायल कर दिये। और जान से मारने की धमकी भी दिये। किसी तरह जान बचाकर भागा। पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर थाना प्रभारी विनय पाठक से न्याय की माँग किया है।