दशहरा के पर्व पर श्री चतुर्भुज दंगल कमेटी द्वारा छाता में आयोजित हुआ विशाल दंगल

रिपोर्ट/- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

अंतिम कुश्ती छाता के दंगल मैदान पर रही बराबर।

बराबरी करने वाले दोनों पहलवानों को कैबिनेट मंत्री ने दिए 51 51 हजार रुपए।

कोवीड काल के दो साल बाद आयोजित किया गया छाता में दंगल

जनपद मथुरा के छाता कस्बे में
कोडिड काल के दो साल बाद दशहरा पावन पर्व के उपलक्ष्य में नेशनल हाईवे 19 स्थित राष्ट्रीय कृषि बीज भंडार के मैदान पर बृहस्पतिवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण , मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी , मनोज फौजदार , राजवीर चौधरी ब्लॉक प्रमुख महेंद्र चौधरी रहे। दंगल कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथियो का दुपट्टा व स्वाफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। ब्रजभूमि के इस दंगल में दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश आदि प्रांतों के नामी पहलवानों ने आकर दंगल में अपना दमखम दिखाया। जिसका दंगल देखने आए दंगल प्रेमियों दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। दंगल कमेटी के द्वारा दंगल का आयोजन दोपहर के 1:00 बजे से शुरू कराया दिया गया दंगल की शुरुआत पहले छोटी छोटी कुश्तीओं से प्रारंभ हुई इसके बाद एक से बढ़कर एक कुश्ती दंगल मैदान पर होती रही दंगल मैदान पर हो रही कुश्तियां को कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि चौधरी नरदेव, चेयरमैन छाता चंद्रप्रकाश उर्फ बॉर्बी भैया,छाता देहात प्रधान बॉर्बी भाई, सुनील पहलवान , सुलेमान पहलवान आदि के द्वारा पहलवानों का हाथ मिलवा कर कराई गई।
जैसे-जैसे सूरज ढलने को हुआ वैसे ही अंतिम कुश्ती की घोषणा कैबिनेट के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के द्वारा नामी पहलवान हरकेश व वरुण पहलवान के हाथ मिलवा कर प्रारंभ करा दी गई, कुश्ती 51000 रुपये दंगल कमेटी व 51000 कैबिनेट मंत्री ने देकर प्रारंभ की वही अंतिम चरण की कुश्ती ₹251000 तक पहुंच गई ,जिसे देखने के लिए पूरा दंगल मैदान पर चारों ओर से दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा और यह लास्ट की बड़ी कुश्ती 10 मिनट तक लगातार चलती रही, जिसमें दोनों नामी पहलवानों के द्वारा दंगल मैदान पर मल्लविद्या का शौर्य प्रदर्शन करते हुए पूरा दमखम लगा दिया और यह अंतिम कुश्ती दोनों पहलवानों के बीच में बराबरी पर छूट गई। वही दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया। वही दंगल में एक महिला पहलवान ने 3100 रुपये की कुश्ती जीतकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

छाता की दंगल कमेटी के द्वारा कैबिनेट के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के हाथों से बराबरी करने वाले दोनों पहलवानों को 51 51 हजार रुपए की सम्मान राशि से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ठाकुर राजपाल सिंह बॉबी प्रधान क्षेत्रीय सहकारी समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी पूर्व कानूनगो गंगा श्याम पंडित सुलेमान पहलवान सुनील पहलवान बल्ला पंडित जग्गी डेरी वाले हरवंश चौधरी हरेकिशन चौधरी समेत नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!