रिपोर्ट – प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता तहसील मुख्यालय पर दस्तावेज लेखक संघ द्वारा वार्ड नंबर 16 के विजयी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती त्रिवेणी देवी पत्नी ठाकुर सोनपाल सिंह एडवोकेट का जोरदार स्वागत किया गया। पंडित उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ठाकुर सोनपाल सिंह का साफा बांधकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उनको अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर लाखन सिंह एडवोकेट , संघ के अध्यक्ष वेदेन्द्र द्विवेदी, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, शिव सिंह एडवोकेट, रामकिशोर वार्ष्णेय, चौधरी नत्थी सिंह, विक्रम सिंह, शुभम शर्मा, नगर पंचायत सदस्य रमेश चन्द्र गुप्ता, ब्रजेश वार्ष्णेय, गंगाश्याम शर्मा पूर्व कानूनगो, रूपचन्द शर्मा, प्रेमपाल सिंह जादौन, ललित गुप्ता एडवोकेट सहित दस्तावेज लेखक संघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमकुमार गुप्ता द्वारा किया गया।