दहेज में नही मिली कार तो गौरी को उतारा मौत के घाट ससुराली फरार

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना कुरावली क्षेत्र के गांव गंगापुर में एक गर्भवती विवाहिता का शव घर में पड़ा मिला। घटना के बाद उसके ससुरालवाले भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। वहीं मायका पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने के कारण गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अनी निवासी जयराम ने 22 वर्षीय पुत्री गौरी की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव गंगापुर निवासी पीयूष के साथ की थी। रविवार की सुबह महिला का शव घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में बेड पर पड़ा मिला। गौरी के मुंह से झाग निकल रहे थे। गले पर भी चोट का निशान था।
कुरावली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। मायका पक्ष के लोगों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका के पिता जयराम ने बताया कि 28 फरवरी 2020 को गौरी की शादी हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद से ही पति पीयूष, सास किरण देवी, ननद अनामिका अतिरिक्त दहेज में कार की मांग को लेकर आए दिन गौरी को पीटते थे। रविवार की सुबह इन लोगों ने पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव गंगापुर निवासी मृतका गौरी गर्भवती थी, उसकी मौत से मायके पक्ष के लोग दुखी हैं। पिता ने बताया कि बच्चे के जन्म को लेकर गौरी काफी खुश थी। वह अपनी सभी तकलीफों को भूल कर बच्चे के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन ससुरालवालों ने उन दोनों को मार डाला।

error: Content is protected !!