रिपोर्ट /मो. आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक के बाद एक जघन्य बारदातों से जनपद में क़ानून व्यवस्था और पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नजर नहीं आ रहा अपराधी किस्म के लोग धड़ाधड़ घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे।

इसी के चलते आज एक और नवविवाहिता दहेज़ की खातिर बलि चढ़ गई,विवाहिता के पति ने अपनी ससुराल पहुँच कर अपनी पत्नी को गोली मार कर मौत की नीद सुला दिया तथा मौक़े से फरार हो गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बारीकी से घटना की जाँच की जा रही है।

गौरतलब हो कि घटना थाना किशनी के चितायन नगला राय की है, यहां की रहने वाली रुपाली पुत्री कृष्ण औतार की शादी एक वर्ष पूर्व जनपद इटावा के सुंदरपुर के रहने वाले मोहित राज के साथ हुई थी,शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज और मोटर साईकिल की मांग को लेकर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया,पहले पारिवारिक पंचायतो का दौर चला उसके बाद मामला न्यायालय तक पहुंच गया। सुनवाई को न्यायालय में 18 मार्च 2021 तारीख लगी थी।

इसी को लेकर रंजिश मान रहा पति मोहितराज न्यायालय की तारीख से 1 दिन पहले इटावा से अपने 2-3 साथियों को लेकर 17 मार्च की रात्रि ओमिनी कार से अपनी ससुराल मैनपुरी के थाना किशनी के नगला राय पहुंचा। रात्रि 11.45 बजे उसने पत्नी रूपाली को फोन करके घर के बाहर बुलाया,और घर के बाहर बने शौचालय में ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर मौत की नींद सुला दिया।

हत्या के बाद आरोपी पति साथियो समेत मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है।